logo

1 अप्रैल से UPI से पेमेंट करने पर आपको चार्ज देना होगा या नहीं, यहां पढ़िए

UPI.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
यूपीआई आने के बाद देश में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आई है। जिसके हाथ में स्मार्टफोन है वह यूपीआई का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव आ रहा है, 1 अप्रैल से यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको चार्ज देना होगा। एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने यूपीआई से जुड़ा एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई चार्ज लगाने की बात कही गई है। यानि कोई व्यक्ति मोबाइल वॉलेट से किसी व्यापारी को 2 हजार से अधिक राशि को ट्रांसफर करता है तो उसको इंटरचेंज फीस देनी होगी। 1 अप्रैल से प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए मर्चेंट UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज लगेगा। यह ऑनलाइन व्यापारियों, बड़े व्यापारियों और छोटे व्यापारियों को किए गए 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई भुगतान पर देना होगा। ये चार्ज मर्चेंट यूपीआई ट्रांजैक्शन पर लगाया जाएगा। यानी ये चार्ज बैंक और प्रीपेड वॉलेट के बीच होने वाले पीयर टू पीयर (P2P) और पीयर टू मर्चेंट (P2M) के ट्रांजैक्शन पर लागू नहीं होगा। यानी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सीधे शब्दों में कहे तो UPI पेमेंट बिल्कुल फ्री है। आपके लिए कुछ नहीं बदला है। यूपीआई बैंक ट्रांसफर में कुछ नहीं बदला है।


इंटरचेंज शुल्क क्या है 
इंटरचेंज शुल्क भुगतान सेवा प्रदाताओं द्वारा वॉलेट जारीकर्ताओं जैसे कि बैंकों को दिया जाने वाला शुल्क है। ये वॉलेट मुख्य रूप से पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ऑनलाइन भुगतान साधक हैं। ये फीस लेन-देन को स्वीकार करने, संसाधित करने और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाया गया है। यह शुक्ल मर्चेंट UPI लेनदेन में लगाया जाएगा। इसका मतलब है कि बैंक और प्रीपेड वॉलेट के बीच व्यक्ति-से-व्यक्ति लेनदेन या व्यक्ति-से-व्यापारी लेनदेन पर नहीं लगाया जाएगा। यानी कि आप बिना किसी चिंता के यूपीआई इस्तेमाल कर सकते हैं। ईंधन, शिक्षा, कृषि और उपयोगिता भुगतान जैसी श्रेणियां में 0.5-0.7 प्रतिशत का इंटरचेंज चार्ज है। वहीं, खाद्य दुकानों, विशेष खुदरा दुकानों और ठेकेदारों के लिए ये शुल्क अधिकतम 1.1 है।ॉ

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT